मुरलीगंज। थाना क्षेत्र के मीरगंज रतनपट्टी रोड में करीब आठ बजे रात में हथियार के बल पर बदमाशों ने एक शिक्षक से बाइक लूट लिया। पीड़ित शिक्षक ने घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है। रतनपट्टी वार्ड तीन निवासी राजकुमार रमण ने आवेदन में कहा कि 24 अप्रैल को नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक का थम्ब इम्प्रेशन कराने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए थे। मधेपुरा से वापस घर लौटने के क्रम में मीरगंज रतनपट्टी रोड में रामपुर हनुमान मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार सटा कर बाइक लूट लिया। लूटी गयी बाइक का नंबर बीआर 43 जेड 9064 बताया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मीरगंज की ओर निकल गया। थाना प्रभारी मंजू कुमारी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। घटना की छानबीन की जा रही है।