सरकारी स्कूलों के हेड मास्टर और टीचर सुबह 8 बजे से पहले स्कूलों के आस-पास के इलाकों में घूमकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही सुबह 8 बजे तक स्कूल में पहुंच जाएंगे, जिसके बाद मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं भी संचालित करेंगे। बच्चों को सुबह 10.05 बजे से मिड-डे मील खिलाना भी सुनिश्चित करना है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि विशेष कक्षाओं में जो बच्चे अनुपस्थित रहते हैं, उनके घर जाकर हेड मास्टर व टीचर्स को अभिभावकों से मिलना है और स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना है। सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। इस दौरान विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। ये कक्षाएं हर कार्य दिवस में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे के लिए चलती हैं। इन विशेष कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा में असफल हो गए या फिर किसी कारण से अनुपस्थित रहे बच्चों को शामिल किया जा रहा है। विभाग की ओर से निर्देश है कि विशेष कक्षाओं में अन्य बच्चे भी चाहें, तो शामिल हो सकते हैं। विशेष कक्षाओं के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन
भी दिया जाता है। यह व्यवस्था 15 मई यानी ग्रीष्मावकाश तक चलेगी। सभी विद्यालयों से प्रतिदिन के विशेष कक्षाओं की रिपोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कार्यालय को दी जाएगी। इसको लेकर राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए गए हैं।कहा गया है कि सुबह 11 बजे से प्रत्येक संकुल संसाधन केंद्र पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। इसमें सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों का शामिल होना है। उन्हें संकुल संसाधन केंद्र में रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। निर्देशों के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुपस्थित रहने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

