Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 25, 2024

Primary ka master Bihar: झुलसती गर्मी में शिक्षक की मौत, परिवार ने कहा- 'मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार'

 बांका: बिहार के बांका में गर्मी जानलेवा हो गई है. मंगलवार को बाराहाट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय बढ़ौना के सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से साइकिल से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जहां गर्मी की वजह से उन्होंने कुछ देर बाद कुर्सी पर बैठकर आराम करने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक उनकी सांस तेज हुई और थोड़ी देर बाद ही सहायक शिक्षक की मौत हो गई.


स्कूल में हुई शिक्षक की मौत: घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध पंडित ने बताया गया कि विद्यालय में मौजूद बच्चों के द्वारा उन्हें पानी भी दिया गया था. जिसके बावजूद कुछ देर के बाद शरीर पूरी तरह शांत पड़ गया. काफी प्रयास के बावजूद वह नहीं उठे, तो घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई. जहां परिजन कुछ देर बाद स्कूल पहुंचे और जांच की तो शिक्षक की मौत हो चुकी थी.


"सहायक शिक्षक सिलधर यादव अपने नियमित समय से मिर्जापुर गांव से विद्यालय पहुंचे थे, जिसके थोड़ी देर बाद वो कुर्सी पर आराम करने के लिए बैठ तो उनकी सांस तेज हो गई. बच्चों के द्वारा उनको पानी पिलाया गया. काफी देर बाद जब वो कुर्सी से नहीं उठे तो परिजनों को सूचना दी गई, जब उन्होंने वहां आकर देखा तो शिक्षक की मौत गई थी."-अनिरुद्ध पंडित, प्रधानाध्यापक, नवसृजित प्राथमिक मध्य विद्यालय



'मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार': प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू के चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई है. हालांकि मौत के सही कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है. मृत शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी कड़ी धूप रहने के बावजूद भी विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है.


"लगातार एक सप्ताह से भीषण गर्मी और लू चल रही है. इसके बावजूद विद्यालय में छुट्टी नहीं दी जा रही है. लू लगने की वजह से ही उनकी मौत हुई है. मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है."-परिजन


हॉट डे और लू का येलो अलर्ट: बता दें कि बिहार में बढ़ते तापमान ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश का तापमान 44°C तक पहुंचना का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से 24-26 अप्रैल के लिए हॉट डे और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आने वाले 27 अप्रैल तक बिहार में हॉट डे के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

Primary ka master Bihar: झुलसती गर्मी में शिक्षक की मौत, परिवार ने कहा- 'मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार' Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link