संवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। यू-डायस पोर्टल छात्रों के फर्जीवाड़े की पोल खोल रहा है। दो साल से प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे छात्र का नाम प्रधानाध्यापक ने जब यू-डायस पोर्टल पर अपलोड करने का प्रयास किया। उस छात्र का डाटा दो साल से ब्लाॅक नारखी के कंपोजिट स्कूल में आ रहा था। इतना ही नहीं, बच्चे के अभिभावक में स्कूल में तैनात शिक्षामित्र और उनके पति का नाम दिख रहा है। अभिभावक की मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर बीएसए ने जांच शुरू कराई है।
गांव परीक्षित निवासी बच्चू सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि उनका पुत्र दो साल से परिषदीय स्कूल में पढ़ रहा है। फरवरी 2024 को प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने यू-डाइस पोर्टल पर बच्चे का नाम दर्ज किया, तो उनके बेटे का नाम कंपोजिट स्कूल की शिक्षामित्र पवित्र सिंह और उनके पति सज्जन सिंह दिखा रहा था। बच्चे के पिता ने शिकायत कंपोजिट स्कूल के हेडमास्टर से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि शिक्षामित्र के पति द्वारा डीबीटी का लाभ लिया जा रहा है। अभिभावक की शिकायत पर बीएसए आशीष पांडेय ने जांच बैठा दी है।
बीएसए आशीष पांडेय ने बताया कि मामले की हकीकत जानने के लिए जांच कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र को सुनवाई के लिए बुलाया है। इसके बाद तय होगा कि क्या है।

