Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 18, 2024

Primary ka master: पिकअप की टक्कर से शिक्षक की मौत

 

डलमऊ (रायबरेली)। जगतपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार शिक्षक को बेकाबू पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी डलमऊ पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह विद्यालय से जल्दी छुट्टी लेकर भाई के क्रिया कर्म में शामिल होने घर जा रहा था।



पूरे जुगराज सिंह मजरे गौरा खसपरी निवासी शिव प्रकाश (55) कितूली गांव स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक था। विद्यालय में पढ़ाने के बाद वह बाइक से घर जा रहा था। डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर पूरे जुगराज सिंह गांव के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


मृतक के बड़े भाई कन्हैयालाल की मौत पहले हो चुकी थी। क्रिया कर्म शनिवार को था। मृतक विद्यालय से कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान उसकी भी हादसे में मौत हो गई। उसकी मौत से घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


सड़क हादसे में घायल दूसरे भाई की मौत

खीरों (रायबरेली)। बांदा जिले में सड़क हादसे में घायल दूसरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से घर वालों में रोना पिटना मचा है। खीरों कस्बा निवासी रामसिंह (28) व छोटा भाई लखन (26) एक सप्ताह पहले छह अप्रैल को अपनी मौसेरी बहन अन्नू के यहां बांदा गया था। लौटते समय सड़क हादसे में दोनों घायल हो गए थे।

एक सप्ताह पहले शनिवार को बड़े भाई रामसिंह की मौत हो गई थी। छोटे भाई लखन का इलाज कानपुर में चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई। दो बेटों की मौत से मां गीता देवी, छोटा भाई केशन, बहन गुड़िया सहित अन्य घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

Primary ka master: पिकअप की टक्कर से शिक्षक की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link