Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, May 22, 2024

मुफ्त सोलर बिजली योजना: यूपी में 25 लाख को मिलेगा मुफ्त सोलर पैनल

 लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त सोलर बिजली योजना का लाभ सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को मिलेगा। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के छतों पर सोलर पैनल लगाने का जो लक्ष्य तय किया है, उसमें अकेले 25 फीसदी हिस्सेदारी यूपी को दी गई है। यूपी के 25 लाख उपभोक्ता इस योजना से आच्छादित किए जाएंगे।






केंद्र सरकार ‘‘पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना’’ पर 75 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली के साथ ही पैनल लगाने में केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

महज 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे एक किलोवाट सोलर पैनल पर 


इस योजना के तहत यदि कोई उपभोक्ता एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाता है तो उसे महज 15 हजार रुपये अपने पास से खर्च करने होंगे। कुल 60 हजार की लागत में 30 हजार रुपये केंद्र सरकार और 15 हजार रुपये राज्य सरकार से सब्सिडी मिलेगी। एक किलोवाट और दो किलोवाट के पैनल पर लागत का 75 फीसदी सब्सिडी दिए जाने की व्यवस्था की गई है। तीन किलोवाट के पैनल पर सब्सिडी 60 फीसदी, चार किलोवाट पर 45 फीसदी, पांच किलोवाट पर 36 फीसदी सब्सिडी दिए जाने का इंतजाम है। किलोवाट बढ़ने के साथ ही सब्सिडी की दर कम होती जाएगी। 10 किलोवाट के पैनल पर कुल 18 फीसदी सब्सिडी दिए जाने की व्यवस्था दी गई है। 


सब्सिडी का लाभ सिर्फ घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को दिया जाना है। यूपीनेडा ने केंद्र सरकार द्वारा तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को लक्ष्य वितरित कर दिया है। यूपीनेडा ने इसके लिए सभी सेंटरों पर वेंडर इम्पैनलमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यूपीनेडा के पास इस समय 501 वेंडर पंजीकृत हैं।

मुफ्त सोलर बिजली योजना: यूपी में 25 लाख को मिलेगा मुफ्त सोलर पैनल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link