Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, May 5, 2024

चुनाव की हर पोस्ट की निगरानी कर रहा है सोशल मीडिया वार रूम

 प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी खास नजर - रखी जा रही है। चुनाव से संबंधित हर पोस्ट की निगरानी की जा रही है। इसके लिए सोशल मीडिया वार रूम भी बनाया गया है। पुलिस की सोशल मीडिया सेल की टीमें लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त सरगर्मी है। राजनीतिक दल तो कैंपेन चला ही रहे हैं, प्रत्याशियों,



समर्थकों की ओर से भी लगातार पोस्ट, ट्वीट किए जा रहे हैं। इनमें से कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें भी पोस्ट की जा रही हैं, जिन्हें लेकर विवाद भी हो रहा है। इसी को देखते हुए पुलिस की ओर से सोशल मीडिया की निगरानी के


लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मुख्यालय स्तर पर एक सोशल मीडिया वार रूम बनाया गया है, जिसमें पुलिस की सोशल मीडिया टीमें लगातार काम कर रही हैं। इसमें तैनात पुलिसकर्मी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म मसलन


फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम पर चुनाव से जुड़ी हर पोस्ट, ट्वीट की निगरानी कर रही हैं।

किसी भी तरह के विवादास्पद ट्वीट, पोस्ट पर तत्काल इसकी सूचना अफसरों को दी जाती है, जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाता है। अफसरों का मानना है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगाह रखी जाए। इसके लिए ही सोशल मीडिया टीमों को लगातार निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है।


तीन हजार डिजिटल वालंटियर का भी ले रहे सहयोग


सोशल मीडिया पर जनपद भर से होने वाली गतिविधियों की निगरानी के लिए पुलिस डिजिटल वालंटियर का भी सहयोग ले रही है। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन हजार युवाओं को बतौर डिजिटल वालंटियर पुलिस से जोड़ा गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह अपने क्षेत्र से संबंधित किसी भी विवादित ट्वीट, पोस्ट की जानकारी तत्काल सोशल मीडिया वार रूम में बैठे पुलिसकर्मियों को दें।

चुनाव की हर पोस्ट की निगरानी कर रहा है सोशल मीडिया वार रूम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link