Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, May 29, 2024

बिना समक्ष अधिकारी की अनुमति के संगीतवादन आदि होना परिलक्षित पाये जाने, विद्यालय के बरामदे का गेट खुला रखने, विद्यालय की चाहरदीवारी का गेट खुला पाये जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ जाँच के आदेश

 सोशल मीडिया पर वायरल फोटोग्राफ के अनुसार प्राथमिक विद्यालय बाबाखेडा विकासखण्ड बिछिया जनपद उन्नाव के परिसर में बिना समक्ष अधिकारी की अनुमति के संगीतवादन आदि होना परिलक्षित पाये जाने, विद्यालय के बरामदे का गेट खुला रखने, विद्यालय की चाहरदीवारी का गेट खुला पाये जाने से यह परिलक्षित होता है कि विद्यालय प्र०अ० / इंचार्ज सहायक अध्यापक की मौखिक सहमति के आधार पर किया गया है जो विभागीय नियमों के सर्वथा विपरीत है।


अतः उक्त के दृष्टिगत विद्यालय के प्रधानाध्यापक / इंचार्ज सहायक अध्यापक का माह मई 2024 का वेतन अग्रिम आदेशों का अवरुद्ध करते हुये निर्देशित किया जाता है कि वह उपरोक्त पायी गयी स्थिति के प्रति अपना साक्ष्युक्त पक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इस कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।



बिना समक्ष अधिकारी की अनुमति के संगीतवादन आदि होना परिलक्षित पाये जाने, विद्यालय के बरामदे का गेट खुला रखने, विद्यालय की चाहरदीवारी का गेट खुला पाये जाने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ जाँच के आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link