Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, May 29, 2024

पीएमश्री विद्यालयों को गति देने के लिए रिसोर्स पर्सन होंगे प्रशिक्षित

लखनऊ। पीएमश्री योजना में दूसरे चरण में प्रदेश के चयनित 782 बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही काम शुरू होना है। विद्यालयों के बेहतर कामकाज व योजना को ठीक से गति देने के लिए निदेशालय की ओर से इन विद्यालयों के लिए नामित नोडल / रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित किया जाएगा।


 इसके लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 17 से 19 जून तक किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया है कि कार्यशाला में नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (नाइपा) के विशेषज्ञ एनईपी, लीडरशिप स्किल, सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम, मेंटल वेल बीइंग, वोकेशनल एजुकेशन, स्किल एजुकेशन, डेवलपमेंट ऑफ टीचर्स एंड प्रिंसिपल की जानकारी देंगे। 



उन्होंने बताया कि हर जिले के 15 विद्यालयों पर खंड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) नामित किया गया है। वह इससे जुड़ी आवश्यक व्यवस्था करेंगे। 

पीएमश्री विद्यालयों को गति देने के लिए रिसोर्स पर्सन होंगे प्रशिक्षित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link