Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 31, 2024

मुझे बचा लो पापा... शिक्षक के लापता बेटे ने व्हाट्सएप पर भेजा वॉयस मेसेज

 मुझे बचा लो पापा... शिक्षक के लापता बेटे ने व्हाट्सएप पर भेजा वॉयस मेसेज

सिंधौली। पापा मुझे बचा लो, मुझे नहीं पता मैं कहां कबलुआ हमें बेहोशी की दवा सुंघा दी, अब हम नहीं बचेंगे। हिमांशु की आवाज का वॉयस मेसेज मंगलवार को उनके पिता शिक्षक रविंद्र के व्हाट्सएप नंबर पर आया तो परिवार में खलबली मच गई। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन उन्नाव मिली है। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव तेरा निवासी रविंद्र कंपोजिट स्कूल रखिया में शिक्षक हैं। उनका 17 वर्षीय इकलौता बेटा हिमांशु इस्लामिया इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ता था। उसने इसी वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की थी। सोमवार को वह अपनी बुआ के घर हरदोई जाने के लिए निकला था।

वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी प्रयास के बाद भी सुराग नहीं लगा। मंगलवार की सुबह शिक्षक के व्हाट्सएप नंबर पर वॉयस मेसेज हिमांशु के नंबर से ही आया।


कहा कि मेरे फोन का सिम भी निकाल लिया है। मुझे नहीं पता कि मैं कहां हूं। तुरंत ही हिमांशु के नंबर पर कॉल की गई तो नंबर नहीं लगा। रविंद्र ने थाने पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता को पूरा घटनाक्रम बताया।



पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो लोकेशन उन्नाव की निकली है। पुलिस टीम शिक्षक को लेकर उन्नाव के लिए रवाना हो गई है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी।

मुझे बचा लो पापा... शिक्षक के लापता बेटे ने व्हाट्सएप पर भेजा वॉयस मेसेज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link