Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, May 25, 2024

ग्रामीणों ने स्कूल से चोरी करने घुसे चोर को पकड़ा

 बरेली, भदपुरा, : भदपुरा विकासखंड के गांव नकटी

नारायणपुर में शुक्रवार शाम 8:00 बजे ग्रामीणों ने एक चोर को प्राथमिक विद्यालय में चोरी करते हुए पकड़ा। उसे खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। वह जिस बाइक से आया था नंबर के आधार पर पता करने पर मालूम हो कि उसका नाम परवेज निवासी सतुईया नवाबगंज है।



ग्रामीणों ने बताया की यह आदमी शाम 7:00 बजे प्राथमिक विद्यालय की दीवार फादकर अंदर घुसा था तो उन्होंने समझा कोई गांव का ही होगा, लेकिन बाइक बाहर खड़ी रही लोगों ने इसका 1 घंटे तक इंतजार किया। जब वह बाहर नहीं आया तो लोगों ने वहां जाकर अंदर देखा तो वह विद्यालय के तीन कमरों के ताले तोड़ चुका था और जैसे ही उसने रसोई का ताला तोड़कर सिलेंडर बाहर निकाला तो गांव वालों ने शोर मचाया वह घबराकर गांव की तरफ भागा तो लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसके पास से एक बोरी एक चाकू और रस्सी बरामद हुई लोगों ने उसे खंभे से बांधकर पुलिस को सूचना दी, पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

ग्रामीणों ने स्कूल से चोरी करने घुसे चोर को पकड़ा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link