पटना। शिक्षा विभाग की जांच में सात और फर्जी नियोजित शिक्षकों की शिनाख्त हुई है। इनमें पांच नियोजित शिक्षक महिलाएं हैं।
जिन सात फर्जी नियोजित शिक्षकों की शिनाख्त हुई है, उनके शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सर्टिफिकेट फर्जी पाये गये हैं। हालांकि, एक और नियोजित महिला शिक्षक संदेह के दायरे में हैं। खास बात यह है कि फर्जी नियोजित शिक्षक के रूप में जिन पांच महिलाओं की शिनाख्त हुई है, उनमें दो एक ही नाम की हैं। हां, दोनों दो अलग-अलग जिले की हैं।
फर्जी पाये गये सात शिक्षकों में मधेपुरा के दो, नवादा के एक, बेगूसराय के दो, अरवल के एक एवं समस्तीपुर के एक नियोजित शिक्षक हैं। संदेह के दायरे में आयी नियोजित शिक्षिका नवादा की है।

