मधुबनी, निज संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल के स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से दो शिक्षक जख्मी हो गए। स्कूल में बच्चों की छुट्टी के बाद विशेष वर्ग के लिए बगल वाले कमरे में क्लास का संचालन किया जा रहा था। उनकी छुट्टी हुई तब दूसरे कमरे में बैठे एचएम रघुवंश ठाकुर और शिक्षिका आभा कुमारी कर्ण पर छत का प्लास्टर गिर गया। छत के आधे हिस्से का प्लास्टर उनके शरीर पर गिरा। इससे वे जख्मी हो गए।
एचएम के हाथ पर गंभीर चोट लगी है। शिक्षिका आभा के सर पर ही टुकड़ा गिरा है। प्लास्टर पूरे कमरे में बिखर गया है। वहां बैठे हैं अन्य शिक्षक बाल- बाल बचे। जिस हिस्से में प्लास्टर गिरा है वहीं पर छोटे बच्चों की कक्षा चलती है। एचएम ने बताया कि यहां पर 25 बच्चे बैठे रहते हैं। यदि कक्षा अवधि में प्लास्टर गिरता तो बच्चों के जख्मी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। शिक्षिका आभा ने बताया कि डॉक्टर से इलाज करवाया है। चोट के कारण पीठ और अन्य हिस्से में दर्द है। इस स्कूल की छत का प्लास्टर एक सप्ताह पहले ही निजी एजेंसी के माध्यम से किया गया था। स्कूल के मरम्मत कार्य के तहत डीईओ कार्यालय के अभियंत्रण संभाग की निगरानी में यह कार्य कराया जा रहा है। एचएम ने कहा बताया कि रहिका के जेई आए थे। उन्होंने ही किसी से काम करवाया है।
■ प्राथमिक विद्यालय मुशहरी टोल के स्कूल की घटना
■ कक्षा अवधि में प्लास्टर गिरता तो बच्चे होते जख्मी