Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, May 26, 2024

Primary ka master Bihar: सक्षमता परीक्षा में उतीर्ण शिक्षकों को जून के अंत तक नई पोस्टिंग

 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों का जून के अंत तक नये स्कूलों में पदस्थापन कर दिया जाएगा। इसी लक्ष्य के साथ शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जून के दूसरे सप्ताह में शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी। इसी क्रम में जिले को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों के रिक्त पदों की सूची विभाग को उपलब्ध करा दें, ताकि संबंधित पोर्टल पर इसे अपलोड किया जा सके। नये स्कूलों में योगदान के साथ ही इन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा और ये सरकारी कर्मी हो जाएंगे। विभाग ने यह भी फैसला लिया है कि शिक्षकों की काउंसिलिंग संबंधित जिले में ही करायी जाएगी। मालूम हो कि आचार संहिता में काउंसिलिंग पर लगी रोक को देखते हुए विभाग ने पूर्व में निर्णय लिया था कि तीन सक्षमता परीक्षा कराने के बाद एक साथ सभी का पदस्थापन किया जाएगा।



दूसरी सक्षमता परीक्षा में विलंब होने से अब विभाग ने निर्णय लिया है कि पहली सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण इच्छुक शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया जाएगा। पहली सक्षमता परीक्षा में शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरे और तीसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद उस पर अलग से फिर विभाग निर्णय लेगा। विभाग ने यह भी निर्णय लिया है कि सक्षमता परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। इसको देखते हुए ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के रिक्त पदों की अलग-अलग सूची तैयार की जा रही है। शिक्षकों का स्कूल आवंटन सॉफ्यवेयर के माध्यम से होगा। इसके पहले रिक्त पदों और शिक्षकों की सूची को क्रमवार सॉफ्टवेयर में अपलोड की जाएगी। मालूम हो कि सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को इनके आवंटित जिले के स्कूलों में नये सिरे से पदस्थापित करना है

Primary ka master Bihar: सक्षमता परीक्षा में उतीर्ण शिक्षकों को जून के अंत तक नई पोस्टिंग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link