Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, May 30, 2024

Primary ka master: विद्यालय बंद मिलने पर चार शिक्षक निलंबित

 बदायूं,। डीएम के लिए निरीक्षण में स्कूल बंद मिलने के मामले में बीएसए स्वाती भारती ने प्रधानाध्यापक समेत अन्य तीन सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस प्रकरण की जांच के लिए जांच अधिकारी बीईओ दातागंज लक्ष्मी नरायण एवं बीईओ समरेर भूपेंद्र सिंह को नियुक्त किया है। 



डीएम मनोज कुमार ने 13 मई को अपरान्ह 12:35 बजे प्राथमिक विद्यालय सदाठेर ब्लॉक कादरचौक का निरीक्षण किया था। डीएम के लिए निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला और ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यालय के खुलने व बंद होने का कोई निर्धारित समय नहीं है। विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए तैनात स्टॉफ छात्र-छात्राओं के शिक्षण पर ध्यान न


देकर मोबाइल में व्यस्त रहता है। इस मामले को लेकर डीएम ने बीएसए के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएसए ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक रुमाना बेगम अफजाल, सहायक अध्यापक शिव कुमारी शाक्य, मोहम्मद रुमान एवं विपिन कुमार से स्पष्टीकरण तलब किया। स्पष्टीकरण संतोषजनक न मिलने पर बीएसए स्वाति भारती ने चारों शिक्षकों को अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति निष्ठावान न होने, लापरवाही, अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जांच बीईओ दातागंज लक्ष्मी नरायण एवं बीईओ समरेर भूपेंद्र सिंह को सौंपी है। बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सदाठेर की प्रधानाध्यापक एवं तीन अन्य सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया है। डीएम के लिए निरीक्षण में विद्यालय बंद मिला था एवं स्टॉफ भी नहीं था

Primary ka master: विद्यालय बंद मिलने पर चार शिक्षक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link