जागरण संवाददाता, पटना : सरकारी स्कूलों में आठ जून तक कक्षाएं स्थगित हैं। इस बीच भीषण गर्मी व लू को देखते हुए विभागीय स्तर पर शिक्षकों को डेढ़ घंटे की राहत दी गई है। अब उन्हें दोपहर 12 बजे तक ही विद्यालय में रहना होगा। पहले शिक्षकों के लिए डेढ़ बजे तक विद्यालय में रहना अनिवार्य था। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय
कुमार ने बताया कि आठ जून तक शिक्षक पूर्ववत विद्यालय आते रहेंगे। नए आदेश के अनुसार, शिक्षक सुबह छह बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल में रहेंगे। दोपहर 12 से 1.30 बजे तक निर्धारित मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं भी स्थगित हैं, इस कारण शिक्षकों की कार्य अवधि घटा दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सुबह से सात से 11 बजे तक स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को देंगे। प्रधानाध्यापक स्कूल में 12.30 बजे तक रहेंगे, क्योंकि प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन 11.30 से दोपहर 12.30 तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जुड़ना है।

