Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, June 4, 2024

प्रदेश में उच्चीकृत किए जा रहे कस्तूरबा विद्यालयों में 1683 पदों पर होगी भर्ती

 लखनऊ। प्रदेश में उच्चीकृत किए जा


रहे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विभिन्न पदों पर नए सत्र 2023-24 में संविदा पर लगभग 1683 पदों पर कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। शासन ने इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को आवश्यकतानुसार कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। प्रक्रिया नए सत्र से पहले पूरी की जाएगी। प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत कक्षा छह से आठ तक चल रहे सभी कस्तूरबा विद्यालयों को कक्षा 12 तक उच्चीकृत किया जा रहा है। इसमें दो तरह के विद्यालय शामिल हैं। पहले - जहां तीन किलोमीटर की परिधि में कोई भी राजकीय या सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित नहीं है। यहां पर नए एकेडमिक ब्लॉक व - छात्रावास का निर्माण कराया गया है। वहीं ऐसे कस्तूरबा विद्यालय, जिनकी तीन किलोमीटर की परिधि में राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। यहां पर 100 छात्राओं की आवासीय



सुविधाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण कराया गया है। दोनों जगह नए पद सृजित किए गए हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने संबंधित जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला शिक्षा परियोजना समिति को शैक्षिक व शिक्षणेत्तर पदों पर चयन की कार्यवाही समय से पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इनका सेवा अनुबंध 11 माह 29 दिन के लिए होगा। शिक्षिकाओं का व्यवहार संतोषजनक पाए जाने पर डीएम के अनुमोदान के बाद नई संविदा एक साल के लिए बढ़ाई जा सकेगी। वहीं सेवाएं सही न पाए जाने पर एक माह का नोटिस देकर सेवा-संविदा को समाप्त किया जा सकेगा

प्रदेश में उच्चीकृत किए जा रहे कस्तूरबा विद्यालयों में 1683 पदों पर होगी भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link