Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, June 16, 2024

यूपी में गर्मी का कहर, 19 जून से बदल सकता है मौसम

 देश के अनेक उत्तरी राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश भी तप रहा है। यह जानलेवा गर्मी जनजीवन के लिए लगातार काल बनी हुई है। शनिवार को भी प्रदेश में गर्मी ने 28 जानें ले लीं। प्रयागराज में लू से एक , बुंदेलखंड में हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा और कानपुर देहात में एक-एक, कानपुर शहर में आठ जबकि महोबा में दो लोगों की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं वाराणसी में आठ और मिर्जापुर में तीन लोगों की मौत हो गई। कुशीनगर और महराजगंज में भी गर्मी से एक-एक मौत की सूचना है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात का पारा सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक दर्ज हो रहा है। प्रयागराज में शुक्रवार रात पारा 34.6 दर्ज हुआ जो अब तक का रिकॉर्ड है।



19 जून से बदल सकता है मौसम


16 व 17 जून को पूरे प्रदेश में प्रचंड लू और तपन का प्रकोप बना रहेगा। 18 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर कुछ कम होगा। 19 जून को यहां गरज-चमक के साथ आंधी चलने और बौछारें पड़ने के आसार हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। 20 और 21 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने या गरज चमके साथ बौछारें पड़ने के आसार बन रहे हैं।


लखनऊ, विशेष संवाददाता। 

यूपी में गर्मी का कहर, 19 जून से बदल सकता है मौसम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link