यूपी में गर्मी से 33 मतदानकर्मियों समेत 54 ने जान गंवाई
लखनऊ, विशेष संवाददाता। बुन्देलखंड व मध्य यूपी में शनिवार को भी ग्रीष्म लहरी जानलेवा साबित हुई। भीषण लू ने बीते 24 घंटों में यूपी में 33 मतदानकर्मियों समेत 54 लोगों की जान ले ली। इनमें सर्वाधिक 10 लोगों की मौत प्रतापगढ़ में हुई है।
बांदा में आठ लोगों की लू लगने से मौत हुई है। चित्रकूट में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। हमीरपुर और महोबा में गर्मी की चपेट में आने के बाद चार-चार मौतें हुईं। प्रयागराज में आठ और कौशाम्बी में दो लोगों की लू से मरने की खबर है। पूर्वांचल में शनिवार को चुनाव ड्यूटी में लगे तीन मतदानकर्मियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें दो कर्मचारी मिर्जापुर और एक गाजीपुर का है। मिर्जापुर में उमाशंकर नपा में सफाईकर्मी था। पालीटेक्निक में ड्यूटी लगी थी। वहां लू लगने से उसकी मौत हो गई।

