पीएमश्री विद्यालयों को मिले 50-50 लाख रुपये
प्रतापगढ़। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के पहले चरण में चयनित 17 परिषदीय स्कूलों को 50-50 लाख रुपये की दूसरी किस्त मिल गई है। इससे बालवाटिका, दिव्यांग शौचालय का निर्माण होगा। इसके पहले पहली किस्त के रूप में निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 25-25 लाख रुपये की भेजे गए थे।
पीएमश्री योजना के तहत चयनित स्कूलों के बुनियादी ढांचे में बदलाव करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैश किया जा रहा है।
स्कूलों में कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय का निर्माण कराने के - साथ ही स्कूल में स्मार्ट - क्लासरूम, आधुनिक कंप्यूटर लैब और साइंस लैब का निर्माण किया जाना है।
इसके लिए शासन की ओर से प्रत्येक स्कूलों को दो-दो करोड़ रुपये मिलेंगे। जिले के 17 विकास खंडों में एक-एक स्कूलों - का चयन किया गया है। निजी स्कूलों की तर्ज पर इन स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए विभागीय अधिकारी कार्ययोजना तैयार करके अपनी देखरेख में कार्य करा रहे हैं।

