Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, June 13, 2024

700 युवाओं को नौकरी देने के लिए आएंगी छह कंपनियां

 महोबा। सेवायोजन विभाग में 14 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बार अलग-अलग शहरों से प्रतिष्ठित और मल्टीनेशनल कंपनियां नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। रोजगार मेले में 700 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित है।


सेवायोजन विभाग के वरिष्ठ लिपिक अवधेश तिवारी ने बताया कि रोजगार मेले में शिक्षक, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, कस्टमर केयर, ऑपरेटर आदि पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए मेले में शिवम मोटर्स, एलआईसी, युवा शक्ति फाउंडेशन, एएस वर्ड ग्रुप, माधव इंटरनेशनल स्कूल, मनुराज सैल्युलर सर्विस आदि कंपनियां शामिल होंगी।


नौकरी के लिए युवाओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, पॉलिटेक्निक आदि निर्धारित है।

मेला 14 जून की सुबह 10 बजे से शुरू होगा। उन्होंने मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों से सभी शैक्षिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने की अपील की है।


700 युवाओं को नौकरी देने के लिए आएंगी छह कंपनियां Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link