पटना। राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 40,518 प्रधान अध्यापकों की नियुक्ति होगी। इसके साथ ही उच्च माध्यमिक
( आज शिक्षा विद्यालयों में तकरीबन 6,061 प्रधानाध्यापकों की भी बहाली होगी। खास बात यह है कि राज्य बार विधिवत सृजित पदों पर
प्रधान अध्यापक मिलने वाले हैं। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा क्रमशः 28 जून एवं 29 जून को एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2.30 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद उपयोग में लाये गये ओएमआर अंसरशीट सीलबंद होने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की इजाजत होगी।