Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, June 8, 2024

इस राज्य में शिक्षक अब ट्रैफिक पुलिस का भी काम करेंगे

 नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। पठन-पाठन के अलावा शिक्षकों पर अब पर्यटकों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भी आ गई है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तक की यातायात नियंत्रण में ड्यूटी लगा दी गई है।


वीकेंड पर शिक्षा अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर यातायात की निगरानी करेंगे तो शिक्षक चौराहों पर खड़े होकर यातायात नियंत्रण में मदद करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग से तीन शिक्षकों और दो मिनिस्टीरियल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में डीएम कार्यालय की ओर से 27 मई को आदेश जारी हो गए हैं। सात से 13 जून एक डयूटी करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल धूमने आ रहे पर्यटकों की संख्या ने जिले के शिक्षकों की छुट्टी का आनंद खराब कर दिया है। डीएम कार्यालय


की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में नैनीताल में वीकेंड के दौरान पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए डीईओ (माध्यमिक) नैनीताल को है ट्रैफिक जाम के निराकरण के लिए नामित किया गया है। 



शिक्षक बोले, अतिरिक्त काम का बोझ


शिक्षकों लगातार पठन-पाठन के अतिरिक्त कामों का विरोध करते रहे हैं। धुनाय, जनगणना, पशुगणना जैसे कई कामों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। इसके अलावा प्रधानाचायाँ के न होने पर शिक्षक ही ऑफिस का काम भी देखते हैं। पिछले दिनों शिक्षकों को किताबों के वितरण के काम में भी लगा दिया गया था। इसके अलावा मिड-डे-मील वितरण का काम भी कई स्थानों पर लंबे समय से शिक्षक देख रहे हैं।

इस राज्य में शिक्षक अब ट्रैफिक पुलिस का भी काम करेंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link