Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, June 30, 2024

शिक्षकों के समायोजन पर जारी किए गए शासन के आदेश को लेकर विभाग में मचा हड़कम्प

 शिक्षकों के समायोजन पर जारी किए गए शासन के आदेश को लेकर विभाग में मचा हड़कम्प


बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग में अधिक शिक्षक वाले विद्यालयों से स्थानांतरित कर कम शिक्षक वाले विद्यालयों में शिक्षकों को समायोजन करने का कार्य शुरू हो गया है। शासन के आदेश के बाद प्रेरणा पोर्टल से डाटा खंगाला जा रहा है। जिले में शिक्षकों की तैनाती का आलम यह है कि बनीकोडर जैसे पिछड़े ब्लॉक में जहां कम 57 प्रतिशत शिक्षक कम है। वहाँ बकी के सापेक्ष अधिक तैनात हैं। समायोजन करने के बाद कम शिक्षक वाले विद्यालयों की पढ़ाई की गुणवत्ता सुधरेगी। दो बार पहले भी हुआ था

समायोजन का प्रयास : बेसिक शिक्षा विभाग में दो वर्ष पहले भी दो बार समायोजन का आदेश हुआ मगर कोर्ट के आदेश पर पूरी प्रणाली पर रोक लग गई थी। इसमें एक बार जहां सीनियर शिक्षकों को हटाने का आदेश था तो दूसरी बार जूनियर शिक्षकों के लिए आदेश जारी हुआ था। इस बार फिर एक बार शासन ने परिषदीय विद्यालयों में स्थानांतरण समायोजन को लेकर समय सारिणी जारी कर दी है। कुछ चुनिंदा ब्लाकों के विद्यालयों



में 13 से 15 तक शिक्षक तैनात : राजधानी लखनऊ के सबसे करीब जनपद होने के कारण परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की पहली पसंद बाराबंकी ही है। खासतौर से जनपद का बंकी, निन्दुरा, हरख आदि ब्लाक में ही सबसे अधिक शिक्षकों की तैनाती है। विभागीय आंकड़े बताते हैं कि उक्त ब्लाकों में 70 से लेकर 150 प्रतिशत अधिक शिक्षक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष में तैनात हैं। हालत यह है कि विद्यालयों में जहां चालीस-पचास छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं वहाँ पर 13 से 15 तक शिक्षक तैनात हैं। वहीं जिन विद्यालयों में सत्तर से पचहत्तर बच्चे हैं वहां पर एक-एक शिक्षक ही तैनात हैं।


कई समायोजन आदेश को लेकर मचा विभाग में हड़कम्पः समायोजन में इस बार जूनियर शिक्षकों का ही स्थानांतरण होगा। इसे लेकर बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों में सीनियर व जूनियर शिक्षकों की सूची बनेगी।


उसके बाद जितने शिक्षक अधिक होंगे सूची के नीचे से उतने शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षकों की सुविधा के लिए


25 विद्यालयों के विकल्प मांगे गए हैं। उधर, समायोजन स्थानांतरण के आदेश के साथ ही शनिवार से बीएएस कार्यालय में शिक्षक व उनके परिजन सूची को लेकर परेशान इधर उधर पूछताछ करते नजर आए। विभागीय जानकार लोगों का कहना है कि स्थानांतरण समायोजन में एक हजार से अधिक शिक्षकों, के प्रभावित होने की संभावना है।

शासन द्वारा जारी की समय सारिणी


दो जुलाई को अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालय व अध्यापकों की आवश्यक्ता वाले विद्यालयों का चयन किया जाना है। पांच जुलाई तक अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षकों में कनिष्ठ शिक्षकों की गणना करना है। 10 जुलाई तक शिक्षक-शिक्षिकाओं की बीएसए कार्यालय में आपत्ति ली जाएगी। 11 जुलाई तक चिन्हित अध्यापकों से 25 आवश्यक्ता वाले विद्यालयों का विकल्प आन लाइन लिया जाएगा। 17 जुलाई को आनं लाइन विकल्पों का बीएसए सत्यापन करेंगे। 15 जुलाई को एनआईसी के साफ्टवेयर से चिन्हित शिक्षकों व उनके विकल्प में दिए गए विद्यालयों के आधार पर अन्तरजनपदीय स्थानांतरण की सूची जारी की जाएगी। 19 को स्थानांतरित शिक्षकों को रिलीव करके कार्यभार ग्रहण कराया जाना है।


पढ़ाना छोड़कर अन्य धंधों में लगे शिक्षक


बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षामित्र या फिर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक अपना कार्य न करके अन्य कार्यों में लिप्त हैं। कुछ शिक्षा मित्र ठेकेदारी का काम कर रहे हैं। कुछ सहायक अध्यापक का वेतन ले रहे हैं और कार्य अन्य संस्थान में कर रहे हैं। इन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहा है। बच्चों की संख्या के सापेक्ष शिक्षकों की संख्या अधिक होने के मामले बीएसए के पास होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है 

शिक्षकों के समायोजन पर जारी किए गए शासन के आदेश को लेकर विभाग में मचा हड़कम्प Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link