Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 26, 2024

लापरवाह शिक्षक-अनुदेशकों पर होगी कार्रवाई, नोटिस दी

 सीतापुर, । बेसिक शिक्षा विभाग के लापरवाह पांच शिक्षकों समेत ग्यारह अनुदेशकों पर विभाग कार्रवाई की तैयारी में है। लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक-अनुदेशकों को बीएसए ने नोटिस जारी की है। इसके जरिए उनसे जवाब तलब किया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनकी सेवाएं बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।



बेसिक विभाग में एलिया के प्रावि शेखपुरा की शिक्षिका निधि तिवारी, बिसवां की प्रावि बेरिहा की मधू वर्मा, महोली के कंपोजिट विद्यालय पैलाकीसा की इस्प्रीत कौर, पिसावां की प्रावि हरनी कीरतपुर की पूनम एवं गोंदलामऊ की प्रावि सरवां की वसुधा कुमारी लंबे समय से बिना विभाग को सूचना दिए अनुपस्थित चल रही हैं। सभी को सेवा समाप्ति की पंजीकृत डाक से नोटिसें भेजी गई, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इसी प्रकार विभाग में काफी समय से 11 अनुदेशक भी गैरहाजिर चल रहे हैं, इनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय रामकुंड बिसवां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमलिया महोली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मस्जिद महोली, के अनुदेशक शामिल हैं।


पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़रुआ मिश्रिख, कंपोजिट विद्यालय इस्माइलपुर नगर क्षेत्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फर्रखपुर पिसावां, उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा रामपुर मथुरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय दसेलिया परसेंडी, पूर्व माध्यमिक विद्याल य मदारपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अढ़ावल परसेंडी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय उल्लहा के अनुदेशक शामिल हैं।


अनुपस्थित अनुदेशकों को विभाग की ओर से नोटिसें जारी की गई। बीएसए अखिलेश सिंह ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कार्यालय में उपस्थित होकर पांच जुलाई तक जवाब देने को कहा है।

लापरवाह शिक्षक-अनुदेशकों पर होगी कार्रवाई, नोटिस दी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1

Social media link