Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 12, 2024

जुलाई से तालाबंदी करेंगे शिक्षक

 प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे राजकीय शिक्षकों ने जुलाई से विद्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी दी है। उन्होंने विभाग के लिपिकों पर आर्थिक शोषण का आरोप लगाया। साथ ही वर्षों से पदोन्नति प्रक्रिया बंद होने पर नाराजगी जताई है।


कई मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ का प्रदर्शन सोमवार से शिक्षा निदेशालय में शुरू हुआ। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति वर्षों से नहीं हुई है।



उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वरिष्ठता सूची विवादित हुई थी, उसका मामला अब तक निस्तारित नहीं किया गया है।


कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए अफसर उदासीन हैं। उन्होंने बताया कि फार्म-16 और आईटीआर के नाम पर विभाग के लिपिक आर्थिक शोषण कर रहे हैं। संघ के कार्यकारी महामंत्री अरुण यादव ने कहा कि शोषण बंद न हुआ तो जुलाई से विद्यालयों में तालाबंदी होगी। संगठन मंत्री नूरूल हुदा ने कहा कि एडी राजकीय इस मामले में सख्त कदम उठाएं।


वह सभी डीआईओएस को पत्र लिखकर शोषण बंद करवाएं। प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार त्रिपाठी, नरेंद्र नाथ तिवारी, संजीव कुमार द्विवेदी, अनुपम द्वीप द्विवेदी, मनोज चौधरी, वेदराज, प्रवीण कुमार सिंह, शरद शुक्ला आदि थे

जुलाई से तालाबंदी करेंगे शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link