Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 19, 2024

यूपी बोर्ड की कक्षा नौ में दस विषयों की परीक्षा का प्रस्ताव

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व दस में बड़े बदलाव की तैयारी की है। 2025-26 सत्र से कक्षा नौ में दस विषयों की परीक्षा होगी। वर्तमान में छह विषयों की परीक्षा ली जाती है। इसके साथ ही त्रिभाषा फॉर्मूला भी लागू करेंगे। यानि प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम तीन भाषा का अनिवार्य रूप से अध्ययन करना होगा।



त्रिभाषा फॉर्मूले के तहत विद्यार्थियों के लिए हिन्दी पढ़ना अनिवार्य होगा। इसके अलावा संस्कृत, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली, पालि, अरबी, फारसी और अंग्रेजी में से दो भाषाओं को लेना होगा। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान सभी के लिए अनिवार्य होगा। गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, वाणिज्य, एनसीसी, कंप्यूटर, कृषि या पर्यावरण में से कोई एक विषय लेना होगा। चित्रकला, रंजन कला, संगीत गायन या संगीत वादन में से किसी एक विषय का चयन करना होगा।

यूपी बोर्ड की कक्षा नौ में दस विषयों की परीक्षा का प्रस्ताव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1

Social media link