लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। एनएचआई ने टोल टैक्स की दरों में पांच से 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। इसके चलते टोल से गुजरने वाली रोडवेज बसों का सफर भी महंगा हो गया। बस के किराये में एक रुपये से तीन रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि बढ़ा किराया बीती रात 12 बजे से लागू हो गया। नई दरें ईटीएम मशीन में दर्ज करा दी गई है ताकि सफर के दौरान यात्री और बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर कहासुनी न होने पाए। विभिन्न बस
अड्डों से रवाना होने वाली साधारण बसों का नया किराया तयकर दिया गया।

