सिकटा, एक संवाददाता। प्लस-2 जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिकटा के परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को डीईओ के निर्देश पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के एचएम व प्रभारी एचएम की विशेष बैठक हुई गई।
बैठक उपस्थित एचएम व प्रभारी एचएम को बीईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने मोबाइल में ई- शिक्षा कोष एप को अविलंब डाउनलोड कर ले ताकि उपस्थिति बनाने के दिशा में कार्रवाई शुरू की जाए। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का आधार ई-शिक्षा कोष से जोङने में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं एफएलएन से संबंधित प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूची मांगी गई। बीईओ ने प्रखंड के सभी विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं से संबंधित प्रतिवेदन मांग की गई। सभी शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों ससमय पहुंचने के अलावा
साफ-सफाई व शौचालय को अपडेट रखने का बीईओ ने सख्त निर्देश दिया। नये सत्र में मिशन दक्ष के तहत नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराए जाने समेत एचएम व प्रभारी एचएम को कई दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता बीईओ संजय कुमार ने की। बैठक में बीईओ के अलावा अकाउंटेंट अभिताभ कुमार, एमडीएम प्रभारी आलोक कुमार वर्मा व साधनसेवी फुलदेव यादव शामिल थे। मौके पर एचएम त्रिपुरारी तिवारी, राजेश कुमार पांडेय, रामध्यान यादव, राजदेव यादव, सुनील कुमार, अमरेंद्र गोंड, रंजू कुमारी, विजय कुमार प्रसाद, अमेरिका प्रसाद, लालमुन्नी कुमारी, अंजू कुमारी, मीरा कुमारी थीं
■ सिकटा के प्रशिक्षण भवन में हुई बैठक
■ बीईओ ने सभी एचएम को दिया निर्देश

