Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, June 5, 2024

शिक्षा का ढांचा बेहतर बनाने के लिए किया गया नया बदलाव

 बलरामपुर, परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए पाठ्यक्रम विभाजित कर दिया गया है। अब चार बार परीक्षा और उसका मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें अलग-अलग गतिविधियों और खेलकूद के लिए समय निर्धारित किया गया है। अब इसी के अनुसार शिक्षण कार्य किया जाएगा। जिसमें निबंध, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, साथ ही अभिभावकों से भी बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे।



कि जिले में 1814 परिषदीय तथा 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में करीब ढाई लाख छात्र पंजीकृत हैं। परिषदीय स्कूलों में अब तक साल में केवल दो बार ही परीक्षाएं होती रही हैं, जिसमें बदलाव किया गया है। इसके तहत अब हर चार माह में छात्रों को परीक्षाएं देनी होंगी। परीक्षा में सवाल विभाजित पाठ्यक्रम से ही पूछे जाएंगे। साल के अंत में वार्षिक परीक्षा में पूरी किताब से सवाल पूछे जाएंगे। वार्षिक परीक्षाफल में सभी परीक्षाओं के अंक जोड़े जाएंगे। यह व्यवस्था नए सत्र से लागू की जाएगी। इसके अलावा स्कूल में खेल गतिविधियों का आयोजन जुलाई से नवंबर माह के बीच होगा। बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि पूरे साल की शैक्षिक गतिविधि के लिए कैलेंडर जारी किया गया है। इसी के अनुसार सत्र का संचालन

 होगा।


शिक्षा का ढांचा बेहतर बनाने के लिए किया गया नया बदलाव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link