Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, June 16, 2024

वेब एप्लीकेशन, आईटी, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के पाठ्यक्रम में बदलाव

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कौशल विषयों वेब एप्लीकेशन, आईटी व आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के पाठ्यक्रम व सामग्री में बदलाव किया है। यह बदलाव चालू शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही लागू होंगे। बोर्ड ने बाजार की जरूरतों के हिसाब में इनमें कुछ पहलुओं को जोड़ा है। बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी स्कूलों को भेज दी है। बदलाव के साथ पाठ्यक्रम को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। मालूम हो कि बोर्ड 33 स्किल और व्यावसायिक कोर्स संचालित करता है।



सीबीएसई ने ग्यारहवीं के वेब एप्लीकेशन व आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, दसवीं के इंर्फोमेशन टेक्नालॉजी और नौवीं के आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस कौशल विषय को संशोधित किया है। वहीं ग्यारहवीं के आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस विषय में शिक्षकों के लिए

एक प्रोजेक्ट कुक बुक और छात्रों के लिए एक हैंडबुक को भी तैयार कर अपलोड किया है। इसमें अभ्यास के लिए बहु विकल्पीय प्रश्नों, रिक्त स्थान, लघु उत्तर वाले प्रश्न, केस स्टडी, एप्लीकेशन आधारित प्रश्नों और गतिविधियों को जोड़ा


है। इन विषयों के पाठ्यक्रम में जिस तरह का संशोधन किया गया है उससे छात्र भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार होंगे। बोर्ड ने स्कूलों को स्पष्ट किया है कि बारहवीं के वेब एप्लीकेशन कौशल विषय को भी संशोधित किया जा रहा है। इसे शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू किया जाएगा।


वेब एप्लीकेशन, आईटी, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के पाठ्यक्रम में बदलाव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link