Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, June 24, 2024

प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चले उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं, आंसर शीट में छात्र का जवाब, मिले पूरे अंक, थरुर ने की तारीफ, खूब मिल रहे लाइक

 प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चले उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं, आंसर शीट में छात्र का जवाब, मिले पूरे अंक, थरुर ने की तारीफ, खूब मिल रहे लाइक

नयी दिल्ली, 23 जून (ईएमएस)। आज पूरे 

देश में पेपर लीक का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहा है और कुछ संबूत भी मिले हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। एक ऐसे ही पोस्ट जो खूब वायरल हो रहा है। उसकी तारीफ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने की है। शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। ये सवाल यूपी से जुड़ा हुआ है और जवाब भी कहीं से कम नहीं है। वायरल हो रही आंसर शीट में सवाल पूछा गया है कि 'उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं?' इसके जवाब में छात्र ने लिखा है

'वह प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए, उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं।' छात्र के जवाब को देखते हुए टीचर ने भी उसे पूरे-पूरे नंबर दिए हैं। इसके साथ ही रिमार्क दिया है- 'सम्मान लायक हो बेटा!! सोशल मीडिया पर वायरल ये आंसर शीट कब और कहां की है, ये तो पता नहीं लेकिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे शेयर किया है। थरुर ने इसके साथ कैप्शन लिखा है-शानदार! उनकी इस एक्स पोस्ट को कुछ ही घंटों में करीब दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस पर अलग- अलग तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. किसी यूज़र ने इसे मज़ेदार बताया तो किसी ने लिखा-किसी राजनेता के बेटे की कॉपी है।



प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर का पता चले उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं, आंसर शीट में छात्र का जवाब, मिले पूरे अंक, थरुर ने की तारीफ, खूब मिल रहे लाइक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link