Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, June 8, 2024

स्क्रूटनी भरने वाले ठगों से सतर्क रहें: यूपी बोर्ड

 लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल जिन विद्यार्थियों ने अपनी कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं, उन्हें साइबर ठग अपना शिकार बनाने में लग गए हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का लालच देकर साइबर शातिर फोन कर रहे हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से रुपये की मांग कर उन्हें ठगने की कोशिश की जा रही है। शिकायत मिलने पर यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को सलाह दी है कि ऐसे साइबर ठगों के झांसे में कतई न आएं।



सचिव ने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील की है कि साइबर ठगों के फोन का संज्ञान न लें।

स्क्रूटनी भरने वाले ठगों से सतर्क रहें: यूपी बोर्ड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link