खंड शिक्षा अधिकारी की कारगुजारियों का पर्दाफाश,बाउंड्री वॉल निर्माण में घोटाला ही घोटाला
अमेठी। जनपद के विकास खंड भेंटुआ में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी डा. संतोष कुमार यादव के कार्यकाल में जिन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम पंचायतों ने पूर्व में ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कर दिया गया थाय उनमें भी बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए बगुला भगत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 442000/- रुपए धनराशि अवमुक्त कर धन का गबन कर लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डा संतोष कुमार यादव और उनके गुर्गों का कहना है कि बाउंड्री वॉल निर्माण में एक निश्चित मोटी रकम विभागीय उच्चाधिकारियों को भी भेंट की जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी डा संतोष कुमार यादव द्वारा अपने सजातीयों, दलालों एवं गुर्गों के व्यक्तिगत अवैध
एवं अनैतिक कार्यों के लिए विभागीय नियमों तथा शासनादेशों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। उस पर तुर्रा यह कि बगुला भगत जी अपने को बेहद ईमानदार बताते और प्रचारित करते हैं। गौरतलब है कि भेंदुआ अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय शारदन में पहले ही ग्राम पंचायत द्वारा बाउंड्री वॉल
का निर्माण किया गया था। किन्तु सरकारी धन गबन करने की नियति से खंड शिक्षा अधिकारी डा संतोष कुमार यादव द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण हेतु मु.442000/- रुपए की धनराशि अवमुक्त कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी की खासमखास प्रधानाध्यापक ने मात्र कुछ रूपए मरम्मत में खर्च कर पीपीए के माध्यम से भुगतान कर दिया और बगुला भगत खंड शिक्षा अधिकारी और उनकी लुटेरी टीम ने गबन कर लिया। उल्लेखनीय है कि सूत्रों के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय अमयेमाफी में अनुदेशक उमा यादव और रजनी सिंह क्रमशः कला एवं शारीरिक शिक्षा का कार्य व्यवहार असंतोषजनक है। प्रधानाध्यापक ने अनुदेशकों की गोपनीय आख्या में कार्य-व्यवहार असंतोषजनक होने की स्पष्ट आख्या देते हुए नवीनीकरण
नहीं किए जाने की संस्तुति किया । फिर भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रिश्वत लेकर अनुदेशकों के नवीनीकरण की संस्तुति कर दी गई। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय टिकरी में सहायक अध्यापक रंजना यादव के कहने पर बगुला भगत खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक विजय मिश्र को अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण का कमीशन न देने पर निलंबित करा दिया। प्राथमिक विद्यालय पिण्डोरिया में बाउंड्री वॉल निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा पहले किए जाने पर भी 442000/ रूपए अवमुक्त करा दिया गया था... इसका विवरण पाठक गण गतांक में पढ़ चुके हैं। फिलहाल भेंटुआ शिक्षा महकमे में गबन, दलाली, कमीशनखोरी और शासनादेशों के विरुद्ध कारगुजारियों का खेल जारी है...

