Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, June 16, 2024

PRIMARY KA MASTER: 100 से कम प्रवेश वाले पूमावि के प्रधानाध्यापक को नोटिस

 बस्ती, । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के 25 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया है। यह नोटिस से 100 से कम प्रवेश होने पर दिया गया। बीएसए ने पूछा है कि किन परिस्थिति में शासनादेश का उल्लंघन करते हुए 100 से कम प्रवेश लिया गया। इसका कारण स्पष्ट करते हुए नए सत्र में 100 से अधिक नामांकन करें।

प्रधानाध्यापकों को भेजे नोटिस में बीएसए ने कहा कि शिक्षा निदेशक ने 31 मई 2024 को पत्र भेजकर बताया कि 25 सहायता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 के दौरान 100 कम नामांकन थे। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। क्योंकि शासनादेश के अनुसार कक्षा 6 से आठ तक में पिछले तीन सत्रों के दौरान छात्र संख्या 105 से कम नहीं होने पाए।


यू-डायस के आंकड़ों के अनुसार विद्यालय में नामांकन संख्या 100 से कम रहा। यह शासनादेश और अनुदान की शर्तों का उल्लंघन है। ऐसे में निर्देशित किया जाता है कि एक सप्ताह में इस बात का स्पष्टीकरण दें कि पिछले सत्र में छात्र संख्या 100 कम क्यों थी।



यह भी निर्देशित किया जाता है कि वर्तमान सत्र में नामांकन बढ़ाएं और बीएसए को भी अवगत कराएं। जिससे वर्तमान स्थिति से शिक्षा निदेशक को जानकारी दी जा सके।


इन विद्यालयों में कम रही छात्र संख्या

जनता पूमावि बांसखोर कला, श्रीमती पार्वती पांडेय कन्या पूमावि महुआर, किसान शिक्षा सदन पूमावि बनकसही ओड़वारा, सरदार बल्लभ भाई पटेल पूमावि कटरी तिलकपुर, परमहंस बाबा राम किंकर दास पूमावि बालिका पिपरा गौतम, कृषक जूनियर हाईस्कूल सांवडीह, शिवमोहन नाथ किसान पूमावि नगर बाजार, लल्लू सिंह महर्षि वशिष्ठ लघु माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया, महादेव पांडेय पूमावि गंगापुर गनेशपुर, किसान जूनियर हाईस्कूल पिपरा काजी, ईश्दत्त अंबिका दत्त सिंह शिक्षा निदेशक छपिया गोवन्दपारा, भारत सिंह कृषि विद्यालय भारतनगर, रामपार्षद शास्त्री पूमावि अमरौना मेहनौना, शांति निकेतन बालिका विद्यालय बेमहरी, बाबा रामदास पूमावि कैथवलिया, राघवेन्द्र विद्यापीठ पूमावि पकड़ी चौहान, श्री बाबू सिंह स्मारक विद्यालय चपिलांव, कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय कोदई, शिवपूजन राम पदारथ त्रिपाठी जूनियर हाईस्कूल समेरा नादेकुआ, भगवती प्रसाद भवानीपुर प्रसाद कन्या जूनियर हाईस्कूल बभनान, अंबिका दत्त सिंह जूनियर हाईस्कूल काशीपुर, रामजानकी जूनियर हाईस्कूल बड़ेरिया कुंवर, डॉ. अंबेडकर कन्या जूनियर हाईस्कूल कटौंधा, जनता जूनियर हाईस्कूल अईलिया डिहुकपुरा, श्रीमती अतरवासी देवी कन्या जूनि. हाईस्कूल चकोही विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस दी गई है

PRIMARY KA MASTER: 100 से कम प्रवेश वाले पूमावि के प्रधानाध्यापक को नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link