राज्य के विद्यालय आठ जून तक बंद हैं. बंद को देखते हुए पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि पटना जिले में शिक्षक छह से 12 बजे तक विद्यालय में रहेंगे. 12 बजे के बाद शिक्षकों की छुट्टी हो जायेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक 12:30 बजे तक स्कूल में रहेंगे. क्योंकि उन्हें वीसी से जुड़ना है. वहीं, विद्यालयों का निरीक्षण सात बजे से 11 बजे तक किया जायेगा. इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में लगे पटना जिले के शिक्षक तीन जून को अपने-अपने स्कूल में योगदान करेंगे. पटना में एक जून को हुए लोकसभा चुनाव में जिले के 23 हजार शिक्षकों
को लगाया गया था. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार अभी आठ जून तक सरकारी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित हैं, लेकिन शिक्षक स्कूल आ रहे हैं. चुनाव में गये शिक्षकों को हर हाल में तीन जून को स्कूलों में योगदान कर लेना है. योगदान करने के बाद पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शिक्षक स्कूल सुबह छह बजे आयेंगे और 12 बजे दोपहर तक स्कूल में रहेंगे. इस दौरान शिक्षक नामांकन, ऑनलाइन प्रक्रिया सहित अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे. संजय कुमार ने बताया कि शिक्षकों के अलावा अधिकारियों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को भी चुनाव में लगाया गया थी. सभी को तीन जून तक अपने-आने स्कूल एवं कार्यालय में योगदान कर लेना है. तीन जून से ही स्कूलों का निरीक्षण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

