पटना जिले के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक जून (शनिवार) को लोकसभा का चुनाव होना है. चुनाव कराने में सबसे अधिक शिक्षा कर्मियों का योगदान है. मतदान संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 46 हजार कर्मचारियों व पदाधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. इसमें सबसे अधिक 24 हजार शिक्षक और 10 हजार के करीब शिक्षकेत्तर कर्मी तथा पदाधिकारियों को चुनाव संपन्न कराने की कमान दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के 75 प्रतिशत शिक्षाकर्मियों को चुनाव कार्य
में लगाया गया है. जिले के नये-पुराने शिक्षक इस कार्य में लगे हुए हैं. इसके अलावा जिले के 3400 स्कूलों में मतदान केंद्र बनाया गया है. एक स्कूल में एक से अधिक मतदान केंद्र है. चुनाव के लिए खोले गये स्कूलों के सभी कमरे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मतदान को लेकर स्कूल के सभी कमरे को खोल दिया गया है. एक मतदान केंद्र के लिये दो कमरे चाहिए. जिन स्कूलों में मतदान केंद्र के अलावा अधिक कमरे हैं उसमें वेटिंग रूम बनाया गया है. जहां कमरे में नहीं हैं वहां परिसर में टेंट लगाकर वेटिंग रूम बनाया गया है. सभी जगह पानी की उचित व्यवस्था की गयी है. पानी पिलाने के लिए कर्मियों की भी नियुक्ति की गयी है.

