झांसी। बरुआसागर के नए पुल से रिटायर्ड शिक्षक ने बेतवा नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। वह घर से दो दिन से लापता थे। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह नए पुल पर पहुंचे और करीब 60 फीट ऊंचे पुल से नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद गोताखोरों ने उनको नदी से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां उनकी मौत हो गई। उनके सुसाइड करने की वजह साफ नहीं हो सकी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सकरार के भिटौरा गांव निवासी रतिराम यादव (82) पुत्र रामदयाल यादव निवाड़ी (मध्य प्रदेश) के गांव उरदौरन में प्राइमरी शिक्षक थे। सोमवार को पेंशन निकालने के लिए निवाड़ी जाने की बात कहकर घर से निकले थे। परिजनों का कहना है कि उनके पास 50 हजार रुपये भी थे। मोबाइल भी साथ लेकर नहीं गए। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। रिश्तेदारी में तलाशने पर उनके बारे में कुछ पता नहीं चला।
घर से लापता रतिराम ने बुधवार सुबह बरुआसागर के नए पुल पर पहुंचकर छलांग लगा दी। सूचना पर वोट क्लब में मौजूद गोताखोरों ने उनको बाहर निकाला। पुलिस रतिराम को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। रतिराम के पास से एक डायरी मिली। शिनाख्त होने पर परिजन भी वहां पहुंच गए। पत्नी उर्मिला की पंद्रह साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। तीनों की शादी हो चुकी है।
बरुआसागर थाना प्रभारी दिनेश कुरील के मुताबिक पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।