सेल्फी हाजिरी में 33 अफसर गैरहाजिर
बाराबंकी। विकास भवन से लेकर ब्लॉकों में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए सीडीओ अ. सुदन की नई पहल से खलबली मच गई। सेल्फी से हाजिरी मांगी गई तो विकास भवन से लेकर ब्लॉकों तक में पोल खुल गई। 14 जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ 19 और अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इसपर सीडीओ ने संबंधितों से जवाब तलब किया है।