Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 7, 2024

कंपोजिट विद्यालय में 5 साल की बच्ची की मौत के मामले में एक्शन, 4 शिक्षक सस्पेंड

 गाजीपुर: नगसर थाना क्षेत्र के उजराडीह कम्पोजिट विद्यालय में बीते शनिवार को बिजली करंट लगने से 5 साल की रागिनी की मौत हो गयी थी। इस मामले में बीएसए के कई शिक्षकों पर एक्शन लिया है। विभाग किनर से बीईओ को रागिनी के गांव भरवलियां पंहुचे। बीईओ ने मृतक के पिता भोला राजभर को विभाग की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर एक लाख की धनराशि उपलब्ध कराते हुए शोक संवेदना जाहिर किया।

मालूम हो कि बीते शनिवार को रागीनी उम्र पांच वर्ष अपने बडे भाई अंकित के साथ नामांकन कराने विद्यालय पहुंची। इसी दौरान प्यास लगने पर मासूम हैंडपंम्प की ओर जा रही थी। वह विद्युत करंट के जद में आने से अचेत होकर जमीन पर गिर गई। उसे आननफानन में डाक्टर के यहाँ विद्यालय के अध्यापक और ग्रामीण ले गये। जहाँ डाक्टर ने मासूम रागीनी को देखते ही मृत घोषित कर दिया था जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा वहाँ शिक्षा विभाग और पीड़ित परिजन, ग्रामीणों के बीच आपसी सुलह समझौता हो गया।जिसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए मासूम के शव को लेकर घर आए जहाँ से उसका अंतिम दाहसंस्कार जमानियां घाट पर शनिवार को ही देर शाम तक कर दिया गया।



रविवार को बीईओ अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में शिक्षा विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजन से मुलाकात कर मृत मासूम के पिता भोला राजभर को विभाग की ओर से शोक संवेदना जाहिर किया। बीईओ ने एक लाख की नगद सहायतार्थ धनराशि उपलब्ध कराते हुए शोक संवेदना जाहिर किया।इसके बाद बीईओ ने रविवार को भी कम्पोजिट विद्यालय उजराडीह में घट‌नास्थल का घंटो मुआयना किया।इस दौरान उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दिया कि विद्यालय में सुरक्षा से खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बीईओ ने घटनास्थल के जांच रिपोर्ट के साथ ही फोटो-विडियो फूटेज बीएसए हेमंत राव को भेज दिया।

मालूम हो कि इस पूरे घटनाक्रम को गंम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने बीते शनिवार की रात को ही लापरवाही को देखते हुए प्रधानाध्यापक सहित चार अध्यापकों को निलंबित करते हुए दो शिक्षा मित्रों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया था।बीएसए ने यह भी बताया कि अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक वायर से कनेक्शन देने के लिए लगाए गए जंक्शन बॉक्स से यह हादसा हुआ है।

बच्ची परिषद संचालित विद्यालय की छात्रा नहीं थी। वह कहीं से खेलते हुए जंक्शन बॉक्स के पास पहुंची। विद्युत घात की शिकार हो गई। जिसके परिणाम स्वरूप उसकी मौत हो गयी। इस मामले में बेसिक शिक्षा कार्यालय की ओर से बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों से संपर्क साधा गया ।है जंक्शन बॉक्स और उसके आसपास खुले तारों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित किए हुए हैं ।बीएसए हेमंत राव ने इस पूरे प्रकरण में संबंधित बीईओ से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

कंपोजिट विद्यालय में 5 साल की बच्ची की मौत के मामले में एक्शन, 4 शिक्षक सस्पेंड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link