बिहार में पहली बार आयोजित की गयी टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट में 22 निवेशकों ने बिहार में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए गहरी रुचि दिखायी है, इसके लिए उनहोंने औपचारिक प्रतिबद्धता 'लेटर ऑफ इंटेंट' के जरिये जाहिर की है
इनमें से कुछ निवेशक कुछ दिनों के लिए बिहार में ही रुककर निवेश की संभावना तलाशने के लिए, फील्ड विजिट कर रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने संयुक्त रूप से टेक्सटाइल मीट का शुभारंभ किया. पटना के ताज सिटी सेंटर में मीट को संबोधित करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से 4000 करोड़ की स्कूल ड्रेस का निर्माण बिहार की गारमेंट फैक्ट्रियों से ही कराया जायेगा. इसी तरह दूसरे विभागों के जरूरी उत्पाद भी बिहार की इंडस्ट्रीज से बनवाये जायेंगे. कहा कि मुजफ्फरपुर को टैक्सटाइल हब के रूप में विकसित किया जायेगा, भागलपुर के रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाये जायेंगे.