सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सोनार टोली स्थित एकमात्र राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। वर्तमान में इस स्कूल में सिर्फ चार कमरे में 93 छात्राएं ही शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। प्रधानाध्यापिका समेत चार शिक्षिकाएं इस स्कूल में कार्यरत हैं।
इधर, रख-रखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण हो चुके स्कूल भवन की
■ शिक्षा विभाग स्कूल की जमीन की ले रहा जानकारी
रंगाई-पुताई समेत अन्य कार्य चल रहे हैं। डीईओ राजेन्द्र सिंह की पहल पर डीपीओ एसएसए अशोक कुमार पांडेय की देखरेख में स्कूल भवन की रंगाई-पुताई के साथ ही समर्सिबल लगाने व शौचालय का कार्य पूरा कर लिया गया है।

