पटना, वरीय संवादाता। तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। चार दिनों की परीक्षा में 57 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। इन सभी को आयोग ने चौथे चरण की परीक्षा से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। पकड़े गए ज्यादातर अभ्यर्थी दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल हुए थे।
■ शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान। कुल 57 अभ्यर्थी पकड़े गए ■ अंतिम दिन दो नकलचियों को पुलिस के हवाले किया गया
आखिरी दिन की पहली पाली में 89 प्रतिशत और दूसरी पाली में 55 फीसदी उपस्थिति रही। आठ जिलों में पहली पाली में परीक्षा हुई। दूसरी पाली में पटना एवं मुजफ्फरपुर जिले में संगीत सहित
अन्य विषयों की परीक्षा हुई। प्रश्नों का स्तर भी कठिन था। इस बार तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सभी एक से पांचवी से लेकर बारहवीं तक हाई कटऑफ पर चयन होगा। अंतिम दिन
उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए परीक्षा हुई। पहली पाली में दो अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। एक पटना और दूसरा बेगूसराय से पकड़ा गया। रविवार को 23 फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया था।