Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 27, 2024

Bihar news: मध्य विद्यालय में ढाई दर्जन बच्चे बेहोश, इलाज के बाद घर गये


मीनापुर. राजकीय मध्य सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, हरका मानशाही में



शुक्रवार को अचानक करीब ढाई दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गये. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए मीनापुर सीएचसी में भेजा गया. इस दौरान एक शिक्षक भी बेहोश हो गये. ग्रामीण व अभिभावक सूचना मिलते ही दौड़ पड़े. एचएम सुरेंद्र राम ने बताया कि सुबह 9.15 बजे प्रार्थना के बाद बच्चे कक्षा में गये. कुछ बच्चे पानी के लिए चापाकल की ओर गये. चापाकल पर पहुंचने के पहले ही बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे. अन्य बच्चे भी विद्यालय में बेहोश होने लगे. इससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया. तीन बच्चों को बाइक से सीएचसी पहुंचाया गया. इधर, बच्चों के अभिभावकों और सीएचसी से एंबुलेंस भेजने के लिए सूचना दी गयी. एंबुलेंस से बच्चों को सीएचसी पहुंचाया गया. स्थिति को देखते हुए 9.45 बजे बच्चों को विद्यालय से छुट्टी दे दी गयी. घर पहुंचने के बाद भी कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे अभिभावक बाइक से लेकर सीएचसी पहुंचे. इलाज के बाद सभी बच्चे घर चले गये. बताया गया कि विद्यालय भवन का मरम्मत कार्य चल रहा है. इसलिए सारा पंखा खोल दिया गया है. विद्यालय पहुंचे बीडीओ संजय कुमार सिन्हा पंखा नहीं होने पर नाराजगी जतायी और डीइओ से बात की. सीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि अत्यधिक उमस भरी गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं. बच्चों को स्लाइन चढ़ाया गया है. ओआरएस व गैस की दवा दी गयी है.


सीएचसी में उपचार के बाद बच्चे स्वस्थ होकर घर गये प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ होने पर सभी बच्चे घर चले गये. प्रभावित बच्चों में अनुष्का कुमारी, अमृता कुमारी, नैना कुमारी, खुशबू कुमारी, लक्की कुमारी, देवराज भट्ट, जासमीन कुमारी, सोनाली कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, ऋषभ कुमार अविनाश कुमार व शिक्षक बालमुकुंद कुमार आदि शामिल हैं. बेहोश होने वालों में नौवीं कक्षा के ज्यादा बच्चे हैं. बीइओ वंदना कुमारी का सरकारी नंबर बंद होने से बात नहीं हो सकी.

Bihar news: मध्य विद्यालय में ढाई दर्जन बच्चे बेहोश, इलाज के बाद घर गये Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link