Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, July 22, 2024

Bihar news: आक्रोश, नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति में हो रही देरी

 

मधेपुरा, नगर संवाददाता। जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गंभीर है। रविवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें ई-शिक्षा कोष पर बन रही उपस्थिति में हो रही समस्या का विरोध करने का निर्णय लिया गया।



नियोजित शिक्षकों के कालबद्ध प्रोन्नति में हो रही देरी के विरोध में शिक्षा विभाग को ज्ञापन दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह 2024 की राशि जिला कार्यालय द्वारा अभी तक नहीं दिये जाने का विरोध किया जाएगा। राघवेन्द्र शर्मा मामले में राज्य स्तर पर कार्य करवाने


के लिए एक कमेटी बनाने पर सहमति जतायी गयी। जिस विद्यालय को पूर्व से 6 प्रतिशत आवास भत्ता मिल रहा है, उसी विद्यालय में कार्यरत बीपीएससी टीआरई वन एवं दो को चार प्रतिशत ही एचआर मिलने पर डीईओ को मांग पत्र दिया जाएगा। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीरेन्द्र प्रसाद यादव पूर्व अध्यक्ष एवं राजकुमार मंडल मुख्य रूप से मौजूद रहे। मौके पर प्रधान सचिव आशीष कुमार, सचिव सियाराम मोची, उपाध्यक्ष अजय कुमार अजय, कोषाध्यक्ष शैलेश चौरसिया, उपप्रधान सचिव निखिल कुमार, कार्यालय सचिव नंदकुमार मुखिया, प्राचार्य पवन कुमार, अश्विनी कुमार, अजय प्रसाद, अशोक स्वर्णकार, शंभू कुमार, ब्रजबिहारी यादव, प्रभाष कुमार, विनोद कुमार भारती आदि मौजूद थे।

Bihar news: आक्रोश, नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति में हो रही देरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link