सदर प्रखंड स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सोनार टोली के जीर्णोद्धार व रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. डीइओ राजेंद्र सिंह खुद अपने देखरेख में यह कार्य करा रहे हैं. बताते चलें कि शिक्षा विभाग पटना को किसी ने शिकायत किया था कि उक्त विद्यालय के भवन की स्थिति अच्छी नहीं है, साथ ही रंग- रोगन के अभाव में विद्यालय पुराना प्रतीत हो रहा है. शिकायत को संज्ञान में
लेते हुए उसकी प्रति स्थानीय शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी.
जिसके आलोक में शनिवार को डीइओ राजेंद्र सिंह अपने मातहत
कर्मियों के साथ विद्यालय का भौतिक सत्यापन किया. जहां मामला सही पाये जाने पर स्वयं रविवार को अपनी देखरेख में रंग रोगन व जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया. डीइओ ने बताया कि शीघ्र ही उक्त सभी कार्य को पूरा कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. बताते चलें कि आधी आबादी की पढ़ाई के लिये स्थापित इस विद्यालय में कमरों की संख्या चार है. यहां वर्ग छह से आठ की छात्राएं अध्ययन करती है. मौके पर डीपीओ एसएसए अशोक कुमार पांडे सहित कर्मी अंकुर भारद्वाज के अलावा प्रधानाध्यापिका अर्चना तिवारी, रागिनी सिंह, फरहत जहां उपस्थित रहीं.

