पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय यह विचार कर रहा है कि बच्चों को अब सप्ताह में एक दिन शनिवार को ही खिचड़ी परोसी जाए। जल्द ही इस संबंध में निदेशालय निर्णय लेगा।
वर्तमान में सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी और चोखा खाने को दिया जाता है। बुधवार को खिचड़ी की जगह दाल-चावल अथवा छोले चावल परोसा जाएगा।
मेन्यू में इस बदलाव का कारण है कि बच्चे खिचड़ी खाना उतना पसंद नहीं करते हैं। पदाधिकारियों को स्कूल निरीक्षण के दौरान भी बच्चे यह बात बताते हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य के पहली से आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों में मध्याह्न भोजन दिया जाता है। इस योजना की मदद से राज्य में शिक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। योजना को बेहतर बनाने के मकसद से शिक्षा विभाग कई तरह की कवायद कर रहा है।

