पटना. छठे चरण में बहाल शिक्षकों का अभी तक पे-फिक्सेशन नहीं हो सका है. लिहाजा नयी सलरी मिलने से करीब 42 हजार से अधिक शिक्षक वंचित हैं
दरअसल इन शिक्षकों का दो साल का प्रोजीवन पीरियड भी खत्म हो चुका है. नियमानुसार इन सभी का मार्च से ग्रेड के आधार पर पे-फिक्स हो जाना चाहिए था. यही नहीं मार्च से ही नयी और बढ़ी सेलरी मिलनी चाहिए थी. फिलहाल छठे चरण में बहाल शिक्षकों को अभी पुराना वेतन ही मिल रहा है. इसमें जून का वेतन अभी तक नहीं मिला है, जबकि जुलाई बीतने में करीब एक हफ्ता रह गया है. इन शिक्षकों को शिकायत है कि अभी उन्हें पुराना वेतन ही मिल रहा है. वह भी एक-दो माह की देरी से मिल रहा है. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को नियमित समय पर सेलरी मिल रही है.

