Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 20, 2024

बीईओ की डांट से मास्टर साहब हुए बेहोश

 बीईओ की डांट से मास्टर साहब हुए बेहोश 

जागरण संवाददाता, फाजिलनगरः फजिलनगर के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) उस समय सकते में आ गए, जब एक जूनियर हाईस्कूल पर जांच के दौरान एकल शिक्षक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन फानन उन्हें उपचार के लिए भेजा गया।



बेहोश शिक्षक को दो दिन का अवकाश स्वीकृत करके बीईओ चलते बने। घटना के कारण विद्यालय पर शिक्षण कार्य ठप रहा। बीते गुरुवार को 12 बजे चौराखास के एकल उच्च माध्यमिक विद्यालय की जांच के लिए बीईओ मुकेश नारायण मिश्रा विद्यालय पर पहुंचे। छात्र-छात्राओं के नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थित पर एकल शिक्षक जगदीश पांडेय को फटकारने लगे। इसी दौरान शिक्षक अचेत होकर गिर गए। शिक्षक की दशा देख बीईओ सकते में आ गए। रसोइया के सहयोग से पास के चौराहे से दवा मंगाकर शिक्षक को खिलाया गया। दो दिन का रिलीव अवकाश स्वीकृत करके बीईओ दबे पांव चलते बने। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि बेवजह की डांट फटकार से अचानक मेरी तबीयत खराब हो गई। इसके पहले भी वे मेरे स्कूल की कई बार जांच कर चुके हैं। जितनी बार आए, मैं बच्चों को मिला हूं।


पढ़ाते एकल शिक्षक होने के चलते छुट्टी भी नहीं ले पाता हूं। बीईओ मुकेश नारायण मिश्रा का पक्ष जानने के लिए काल करने पर उनका मोबाइल स्विच आफ मिला। जिससे उनका पक्ष नहीं मिल सका है। बीएसए डा. राम जियावन मौर्य ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है, शिक्षक के बीमार होने की वजह से छुट्टी दे दी गई है।

बीईओ की डांट से मास्टर साहब हुए बेहोश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link