स्कूल में शिक्षकों की कमी पर बाल आयोग ने मांगी रिपोर्ट
लखनऊ। फैजुल्लागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजीपुर बलराम में एक अनुदेशक के भरोसे विद्यालय चलने की खबर का बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को पत्र भेजकर संबंधित मामले में कार्रवाई करने और एक सप्ताह में आयोग को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
अमर उजाला ने मंगलवार के अंक में 'शिक्षक नहीं है... यहां बच्चे खुद पढ़ा रहे अपनी क्लास को' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। फैजुल्लागंज इलाके के परिषदीय विद्यालय गाजीपुर बलराम की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रकाशित इस खबर ने पूरे शिक्षा विभाग को सक्रिय कर दिया।
पहले बीएसए और बीईओ ने मौके पर जाकर स्कूल का हाल जाना, अब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस खबर का स्वतः संज्ञान लिया है।
आयोग ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर स्कूल में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती के लिए निर्देश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और बीएसए राम प्रवेश को भी मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

